सरगुजा
कार से गांजा तस्करी, 3 गिरफ्तार
01-Feb-2023 8:46 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 फरवरी। सरगुजा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 61 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत 9 लाख आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से भारी मात्रा में कार के जरिए गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर सीतापुर पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार को रुकवा कर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई, तो कार से 61 किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9,00,000 से अधिक बताई जा रही है।
सीतापुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, और आगे की जांच सीतापुर पुलिस कर रही है।