दन्तेवाड़ा
जीवनदीप समिति की बैठक में कई निर्णय
01-Feb-2023 9:57 PM

दंतेवाड़ा, 1 फरवरी। कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एजेंडा अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला अस्पताल में वाहन पार्किंग हेतु स्थल चयनित कर आवश्यक निर्माण के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल में सेंट्रल एसी ऑक्सीजन पाइप लाइन तथा एटीपी के संचालन के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। कलेक्टर के द्वारा जिला अस्पताल के उन्नयन हेतु एक समिति का गठन कर कार्य योजना बनाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी आर पुजारी,डॉ. आर एल गंगेश आवासीय चिकित्सा अधिकारी, डॉ. देश दीपक, डॉ. संजय बघेल, डॉ. विजय कर्मा एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।