कोण्डागांव

निरीक्षण में प्रधान अध्यापक नशे में मिला, कलेक्टर ने किया निलंबित
01-Feb-2023 9:58 PM
निरीक्षण में प्रधान अध्यापक नशे में  मिला, कलेक्टर ने किया निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 फरवरी।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को कोण्डागांव ब्लॉक अंतर्गत बड़ेसिलाटी में प्राथमिक शाला सहित उच्च प्राथमिक शाला और हाईस्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सहित बच्चों की पढ़ाई के बारे जानकारी ली। 

इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी द्वारा प्राथमिक शाला बड़ेसिलाटी के प्रधान अध्यापक बुधराम मरकाम को नशे की हालत में पाये जाने के कारण सम्बन्धित शिक्षक का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया और चिकित्सा परीक्षण रिपोर्ट में मदिरा का सेवन करने की पुष्टि होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक बुधराम मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। कलेक्टर श्री सोनी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उच्च प्राथमिक शाला डोंगरसिलाटी का निरीक्षण कर स्कूल का बेहतर संचालन की प्रशंसा करते हुए बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान केन्द्रीत करने के निर्देश शिक्षकों को दिये। 

कलेक्टर श्री सोनी ने प्राथमिक शाला बड़ेसिलाटी में कक्षा चैथी के बच्चों से 5 का पहाड़ा सुनाने कहा और बालिका दीपिका द्वारा मुखाग्र पहाड़ा सुनाने पर उसकी प्रशंसा कर सभी बच्चों को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाईश देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दूसरी एवं तीसरी कक्षा के बच्चों से छत्तीसगढ़ी में बातचीत कर 2 एवं 3 का पहाड़ा सुनाने कहा। 

इस दौरान सहायक शिक्षिका राधिका कुंजाम को बच्चों की पढ़ाई पर अच्छी तरह ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने उच्च प्राथमिक शाला बड़ेसिलाटी में शाला अवधि के दौरान अनुपस्थिति शिक्षक श्री हरिशंकर सोढ़ी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने कहा। वहीं प्रधान अध्यापक श्री सुखराम शोरी को स्कूल में समय पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति सहित स्कूल का सुचारू संचालन के साथ बच्चों की गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर पढ़ाई सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। 

हाईस्कूल बड़ेसिलाटी में गणित शिक्षक की होगी नियुक्ति
कलेक्टर  दीपक सोनी ने हाईस्कूल बड़े सिलाटी में 9वीं एवं 10वीं कक्षा के बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। इस मौके पर उन्होने 10वीं कक्षा के बच्चों से साईन थीटा का फार्मूला पूछने सहित उसके बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होने बच्चों को सेल्फ स्टडी के लिए प्रोत्साहित कर बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कराये जाने के निर्देश शिक्षकों को दिये।

 कलेक्टर श्री सोनी ने हाईस्कूल बड़ेसिलाटी में गणित विषय शिक्षक की तत्काल नियुक्ति किये जाने कहा। कलेक्टर श्री सोनी ने इस दौरान उच्च प्राथमिक शाला डोंगरसिलाटी में कक्षा 6वीं के बच्चों से गति का फार्मूला पूछा, वहीं कक्षा 8वीं के छात्र बलराम से 13 का पहाड़ा सुनकर उसकी प्रशंसा की और सभी बच्चों को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने कहा। इस दौरान उन्होने स्कूल भवन सहित खेल सामग्री का अवलोकन किया और स्कूल भवन का मरम्मत कराये जाने आश्वस्त किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news