कोण्डागांव

विशेष पेंशन शिविर में 23 प्रकरणों का निराकरण
01-Feb-2023 10:00 PM
विशेष पेंशन शिविर में 23 प्रकरणों का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 फरवरी।
जिले के अंतर्गत शासकीय सेवकों से सम्बंधित पेंशन प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए कलेक्टोरेट में मंगलवार को प्रशिक्षण सह विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 35 पेंशन प्रकरणों में से 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

इस दौरान सम्भागीय सयुंक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन जगदलपुर के अधिकारियों द्वारा पेंशन प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के साथ ही स्थापना-लेखा सम्बन्धी वरिष्ठ कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की तैयारी नियत समय पूर्व करने हेतु सेवा पुस्तिका सत्यापन, पास बुक का समुचित संधारण,अन्य दस्तावेजों को तैयार करने आदि वरिष्ठ कार्यालयों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर पेंशन प्रकरण के लिए दस्तावेजों की पूर्ति इत्यादि के बारे में उप संचालक भारती कोर्राम एवं प्रदीप मार्को ने विस्तृत जानकारी दी। 

इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी और वरिष्ठ कर्मचारी मौजूद रहे। विशेष पेंशन शिविर के अंत में जिला कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी ने आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट