कोण्डागांव

पशु चिकित्सा सहायकों ने बचाई गाय की जान
01-Feb-2023 10:12 PM
पशु चिकित्सा सहायकों  ने बचाई गाय की जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 फरवरी। 
सरगी पाल पारा भगत सिंह वार्ड में एक लावारिस गाय ने प्रसव से पीडि़त प्रथम बार जन्मने वाली गाय का बच्चा प्रसव के दौरान नहीं निकल पाने पर गांव के पेट में ही खत्म हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर मोहल्ला के वरिष्ठ सेवानिवृत्त इंजीनियर एस पी विश्वकर्मा एवं परिवार ने पशु चिकित्सा विभाग में मोबाइल  पर सूचना देकर बुलाने पर वेटरनरी मेडिकल स्टाफ आकर बच्चे को खींचकर निकाला गया, जिसमें बच्चा मृत पाया गया परंतु गाय की जान बचा लिया गया। 

इस कार्य के लिए  पशु चिकित्सा विभाग के श्री महेतू राम, सोरी जी, एवं बघेल  के प्रयास से मोहल्ला में ही मौके पर गौ माता की जान बचाई जा सकी तथा बाद में मृत वछिया को नगर पालिका परिषद  के संतोष साहू को फोन करने पर गाड़ी सहित स्टाफ को भेजा गया और मृत बछिया को स्टाफ के द्वारा अन्यत्र ले जाकर के दफन किया गया। 

इस कार्य के लिए मोहल्ले वासियों द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों एवं नगर पालिका परिषद कोंडा गांव के स्टाफ की सजगता के लिए भूरि भूरि प्रशंसा किया गया। इस तरह मोहल्ला वासियों के सजगता से एक गौ माता कीजान बचाई जा सकी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news