बस्तर
बजट निराशा व हताशाजनक-रेखचंद
01-Feb-2023 10:16 PM

जगदलपुर, 1 फरवरी। विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा है कि केंद्र सरकार का बजट क्षेत्र और जनता को निराश करने वाला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी निरंतर बेरोजगारी और मंहगाई का विषय उठाते रहे हैं।
आज के बजट के आधार पर कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में इन दोनों गंभीर, सामयिक व अनिवार्य विषयों की घनघोर उपेक्षा की है। यह कहा जा सकता है कि आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं और देश के भविष्य युवाओं की उपेक्षा आने वाले चुनावों में भाजपा को भारी पड़ेगी। केंद्र सरकार मात्र बड़ी- बड़ी बात करने में एक्सपर्ट है। पिछले बजटों में की गई घोषणाओं की पूर्ति कितनी हो पाई है, देश यह जानने का हकदार है। सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई है? कुल मिलाकर केंद्र सरकार का बजट निराशा व हताशाजनक है।