गरियाबंद

बजट : भाजपा ने सराहा, तो कांग्रेस ने नकारा, आप ने बताया जनता को लुभाने वाला
02-Feb-2023 3:03 PM
बजट : भाजपा ने सराहा, तो कांग्रेस ने नकारा, आप  ने बताया जनता को लुभाने वाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 फरवरी।
बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2023-24 पेश किया है। केंद्रीय बजट आने के भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेताओं ने जहां इसे सभी को लाभ पहुंचाने वाला कहा है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने निराशाजनक, तो आप नेता ने जनता को लुभाने वाला बजट बताया है।

सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा - चंद्रशेखर


पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बजट 2023-2024 भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप है। बजट जिन 7 बिंदुओं पर आधारित है वह सर्वसमावेशी है। अमृतकाल के इस बजट में कोई पहलू अछूता नहीं है। हर वर्ग के लिए यह बजट बेहतर कल लेकर आया है। श्री साहू ने आगे कहा कि यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा।  अमृत काल का यह पहला बजट ‘विकसित भारत’ के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। निश्चित तौर पर यह बजट किसानों को समृद्ध करने वाला व महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में बहुत ही अच्छा बजट है जो कि मोदी जी के विजन को पूरा करने वाला है आज की आकांक्षी सोसायटी, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपनों को पूरा करेगा।

बुलंद भारत की मजबूत अर्थ व्यवस्था का प्रतीक -चंदूलाल


भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट को ऐतिहासिक बताया है। यह बजट, बुलंद भारत की मजबूत अर्थ व्यवस्था का प्रतीक है। बजट शानदार व जानदार है। उन्होंने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया गया है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में गांव, गरीब व मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों, बुजुर्गों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, जनजातीय समाज सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। केंद्र सरकार ने गरीब खाद्यान्न योजना को एक साल बढ़ाकर इस वर्ग के 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया है। श्री साहू ने कहा कि सात लाख रूपये की आय पर टैक्स न लगाकर मध्यम वर्ग को राहत दी है। ऐतिहासिक टैक्स रिफॉम्र्स से सबको राहत मिली है। इस बजट से छत्तीसगढ़ के समग्र विकास का खाका तैयार हो गया है। इस बजट की सबसे बड़ी बात यही है कि यह सर्वग्राही और सर्वस्पर्शी बजट के रूप में है।

आम आदमी हितैषी -अग्रवाल


भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने बजट को आम आदमी का बजट बताया। नए टैक्स स्लैब में करदाताओं को छूट प्रदान करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब 7 लाख रुपये तक की आय के लिए कोई कर नही भरना होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार, कामगार, काश्तकार, सेहतकार, कलाकार का बजट होकर गरीब कल्याण, महिला कल्याण, किसान कल्याण की उदघोषणा वाला राहत वाला बजट है। गरीब, मध्यमवर्गीय के लिए वित्त मंत्री ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष राहत की कई घोषणाएं की है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना और आयकर में बहुप्रतीक्षित छूटें देकर बजट को आम आदमी हितैषी और बहुआयामी बनाया है। पूंजीगत निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और विमानन पर बजट राशि बढ़ाकर रोजगार को मजबूती देने का उदघोष किया है। बजट घाटे को जीडीपी के 3.5 प्रतिशत रखकर बजट अनुशासन की आधारशिला रखी है।

कृषि में डिजिटलाइजेशन और स्टार्ट अप की घोषणा और किसानों के प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त प्रावधान कर नए युग के साथ कदमताल करने की पदचाप सुनाई देती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है। यह बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है। ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है।

आकर्षक बजट-नेहरू


भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने केंद्र की मोदी सरकार के आम बजट का स्वागत करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण जीके पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कहा है कि यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं, बुजुर्गों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, जनजातीय समाज सहित हर वर्ग की आम जनता का खास बजट है। ऐतिहासिक टैक्स रिफॉम्र्स से सबको राहत मिली है। यह बजट, बुलंद भारत की मजबूत अर्थ व्यवस्था का प्रतीक है। नेहरू साहू ने कहा कि इस बजट ने छत्तीसगढ़ के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। मिलेट मिशन का हमारे जनजातीय समाज को विशेष लाभ मिलेगा। एकलव्य विद्यालयों में भर्तियां होंगी तो वहीं हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थानों को नवीन अवसर मिलेंगे। इस बजट में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास का खाका तैयार हो गया है। समावेशी विकास पर आधारित यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का प्रतिफल है जो देश के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा।

एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला - डॉ. रामकुमार


भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा की मोदी जी के द्वारा देश के विकास के लिए जो प्राथमिकताएं तय किया गया है उसमें गरीब तपके के लोगों तक सरकार के जनकल्याणकारी योजना को पहुंचाना प्राथमिकता में शामिल है जिससे आम आदमी के जीवन में खुशहाली आ सके और वह आर्थिक रूप से समृद्व होकर मुख्य धारा से जुड़ सके और अपने सुनहरे सपनों को साकार कर सके, मोदी जी के द्वारा अधोसंरचना के क्षेत्र बड़ा निवेश को भी प्राथमिकता में शामिल करने से आने वाले समय में बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन की संभावना बढ़ेगी। पर्यावरण के क्षेत्र में आने वाले चुनौतियों को ध्यान में रख कर बड़ा कदम उठाने का निर्णय स्वागत योग्य है। ,मोदी सरकार के द्वारा पेश यह समावेशी बजट आने वाले समय में एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में ऐतिहासिक बजट साबित होगा।

बजट में महंगाई को नियंत्रित करने कुछ नहीं- टिकेंद्र ठाकुर


राष्ट्रीय मजूदर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह बजट महंगाई और रोजगार के लिए अत्यधिक निराशाजनक है। मध्यम वर्ग और आम आदमी के लिए सहुलियतें न के बराबर हैं। यह बजट किसान, गरीब व मध्यमवर्ग परिवार के लिए बढ़ती महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। बजट में मनरेगा का किसी तरह जिक्र नहीं किया गया है। बजट में गरीब लोगों के लिए और महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी। केंद्रीय बजट पूरी तरह से अवसरवादी, जनविरोधी व गरीब विरोधी है। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सरकार ने रोजगार और युवाओं के लिए कुछ नहीं कहा है। इस बजट में रेलवे की भी अनदेखी की गई। यह निराशाजनक बजट रहा है।

चुनाव हित का बजट- राकेश

ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर ने कहा कि बजट पार्टी से ज्यादा देश के लिए हो तो बेहतर होता है क्योंकि देश के 130 करोड़ गरीब, मजदूर, वंचित और किसान अपने अमृतकाल को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षो में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, लेकिन मध्यम वर्ग महंगाई व बेरोजगारी के कारण निम्न मध्यम वर्ग बन गया हैं। बजट में आम लोगों के लिए कोई विशेष राहत नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह जनहित का नही बल्कि चुनाव हित का बजट है।

बजट मात्र दिखावा-मोहन


आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि आम बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है। बजट में महंगाई को रोकने के लिए कुछ नहीं है। रोजगार के लिए कुछ नहीं है। सरकारी भर्ती के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। गरीब के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि टैक्स सीमा का बदला गया स्वरुप एक दिखावा है। किसान को सीधे मदद की कोई कोशिश नहीं की गई है। बेरोजगारी को दूर कैसे हो किसका कोई भी तरीका नहीं है। शिक्षा के बढ़ावा को कोई भी सीधा रास्ता नही दिखायी दिया। उन्होंने कहा कि यह देश के आम लोगों के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘अमृत काल’ है। इस बजट पूरी तरह से निराशाजनक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news