बस्तर

रीपा में काम कर रहे लोगों की दक्षता पर दें विशेष जोर
02-Feb-2023 3:26 PM
रीपा में काम कर रहे लोगों की दक्षता पर दें विशेष जोर

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी।
कलेक्टर चंदन कुमार ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कार्य कर रहे लोगों की दक्षता में विशेष जोर देने के निर्देश दिए। बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीपा में कार्य करने वालों को इसकी ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग के क्षेत्र में भी दक्ष बनाना होगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, संयुक्त कलेक्टर हितेश बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने यहां उपयोग में आने वाली मशीनों की स्थापना के साथ ही मशीनों के संचालन के लिए ग्रामीणों को भलीभांति प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां कच्चे माल की आपूर्ति से लेकर तैयार उत्पाद के विक्रय की जानकारी रखने के लिए भी लोगों को प्रशिक्षित किए जाने पर जोर दिया। यहां वस्तुओं के उत्पादन के दौरान गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि रीपा में कच्चे सामग्री की लागत, बिजली, स्वच्छता सहित संचालन एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी संबंधित समूह की होगी। यहां संचालित गतिविधियों की सफलता के लिए सभी संबंधित विभाग द्वारा अपने उत्कृष्ट कर्मचारियों को वहां तैनात करने के निर्देश देते हुए कहा कि ये कर्मचारी वहां संचालित गतिविधियों की निगरानी करते हुए समस्याओं के समाधान का कार्य करेंगे।

रीपा में कार्य कर लोगों की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने प्रतिदिन सुबह सामुहिक रुप से छत्तीसगढ़ महतारी के प्रार्थना के साथ कार्य प्रारंभ करने, निश्चित समय पर दोपहर का भोजन एवं चाय अवकाश प्रदान करने के निर्देश भी दिए। यहां उत्पादित सामग्री के विक्रय के लिए विपणन की बेहतर व्यवस्था के संबंध में भी निर्देशित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news