धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 फरवरी। कुरूद ब्लॉक में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में ग्राम चरमुडिया, भालूकोना व गोबरा में यात्रा निकली गई। जिसके तहत कांग्रेस जनों ने घर-घर जाकर राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार किया।
ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व व जोन प्रभारी सुमन संतोष साहू , जोन अध्यक्ष रोशन चन्द्राकर, सेक्टर अध्यक्ष रूद्रनाथ साहू मार्गदर्शन में निकाली गई हाथ से हाथ जोडो यात्रा में कांग्रेसी नेता प्रदेश सरकार की उपलब्धि बता पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यात्रा में जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, जानसिंग यादव, योगेश चन्द्राकर, सावित्री साहू, बेनी राम साहू, गुरुदेव महिपाल, नेहरू राम साहू, अमित चन्द्राकर,फत्तेलाल तारक, मिलाप साहू, डिगेन्द्र तारक, टिकेश्वर चन्द्राकर,आनंद साहू,सतीश निर्मलकर, दीनदयाल जोशी, पवन साहू, हीरामन साहू, ईश्वर पटेल, घसिया सतनामी, अखिल महिपाल,लोकेश टण्डन,प्रीतम साहू, हीरालाल साहू, मिश्री ध्रुव, श्यामलाल भारती, सहदेव पटेल, युकेल राम, काशीराम, पुनीतराम, रिखी राम साहू ,कुम्भकर्ण साहू, गेंदराम साहू, शंकर साहू, शत्रुघन साहू,बिसेलाल साहू,सुरुचि साहू सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।