सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 फरवरी। हैप्पी हॉवर्स होटल में पीछे से घुसकर मोबाइल व नगदी चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी शैलेश कुमार मैनेजर हैप्पी हॉवर्स गांधीनगर ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 31 जनवरी की रात में होटल बंद करते समय नगद 10 हजार रूपये एवं दूकान में प्रयोग करने वाला मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था।
थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे द्वारा मामले में जांच विवेचना कर संदिग्धों की धरपकड़ की गई। मुखबिर सूचना पर अकरम अंसारी पर्राडांड एवं देवा अम्बस्ट सकालो गांधीनगर से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पीजी कॉलेज के तरफ से हैप्पी हावर्स होटल में पीछे से घुसकर लॉकर में रखा रकम 10 हजार नगद एवं 1 मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया गया।
चोरी की गई रकम को आपस में बांटना बताया। आरोपियों के कब्जे से नगद 7850 रूपये बरामद किया गया एवं आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया है, बाकी बचा रकम खाने-पीने में खर्च होना बताया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।