रायपुर
प्रतिबंधित कोडीस्टार कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार
02-Feb-2023 7:50 PM

रायपुर, 2 फरवरी। आमानाका इलाके में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध कफ सिरप को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने रंगे हाथ पकडा़। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल गेट नंबर 4 पास एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है। और बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना पुलिस की टीम ने बताए हुलिए और स्थान को चिन्हांकित कर एक व्यक्ति को पकड़ा। अपना नाम चंदन कुमार मण्डल निवासी कबीर नगर का होना बताया। उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में कोडीस्टार कफ सिरप (कोडीन फस्फेट एण्ड क्लोरफेनीरामीन मिलेट सिरप) रखा होना पाया गया।