बलौदा बाजार

दृष्टि रथयात्रा का आगमन, दी समझाइश
02-Feb-2023 7:51 PM
दृष्टि रथयात्रा का आगमन, दी समझाइश

भाटापारा, 2 फरवरी। भाटापारा राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम के सौजन्य से लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भाटापारा में दृष्टि रथ यात्रा का आगमन हुआ जिसमें डॉक्टर सपन सामंथा (विभाग अध्यक्ष एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ) शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एवं उनकी टीम, बलौदा बाजार से नोडल अधिकारी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश अवस्थी, लायंस क्लब की ओर से चेयरमैन डॉ विमल त्रिपाठी, सचिव सूरज गुप्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य भोलेश्वरी पटेल को मोमेंटो देकर स्वागत किया । उसके बाद डॉ. सपन सामंथा ने नेत्र के बारे में जानकारी दी एवं अपने आंखों की देखरेख कैसे करें, आंखों को दिन में 4 से 5 बार ठंडे पानी से धोना चाहिए, आंखों के बेहतर पोषण के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां पीले फल, अंडा और दूध ले , प्रत्येक मधुमेह रोगी को हर 6 महीने में अपनी आंख की जांच करानी चाहिए। 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को वर्ष भर में एक बार आंखो की जांच करानी चाहिए।

प्रत्येक प्रीमेच्योर बच्चे का 15 दिन के भीतर रेटिना जांच करवाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आंखों में मोतियाबिंद की स्थिति में उसका एकमात्र इलाज सर्जरी है, मरने के बाद परिवार वालों को उनकी आंखें दान करें , नेत्र संबंधी कोई भी समस्या हो तो डॉक्टर से अवश्य सलाह लें । अपनी खुद से आंखों की जांच करानी है तो अपनी एक आंख को एक हाथ से ढक़कर दूसरी आंख से दूर की चीजें देखना चाहिए ,छात्रों के लिए रोज अपनी कक्षा में समय-समय पर बैठक बदलते रहना चाहिए । उसके बाद वही जानकारी छात्रों से सवाल कर पूछी तो छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढक़र जवाब दिया।

प्रोत्साहन के तौर पर जो बच्चे अच्छा जवाब दिए और बोले उनको मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। अंत में डॉक्टर अवस्थी सर ने डॉक्टर सपन सामंथा सर को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य भोलेश्वरी पटेल शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं ऑफिस स्टाफ सभी उपस्थित थे। तत्पश्चात छात्रों ने दृष्टि रथयात्रा का अवलोकन किया उसी में डॉ.राजेश अवस्थी सर एवं डॉ.विमल त्रिपाठी सर को डॉ.सामंथा सर ने शाल देकर सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news