महासमुन्द

द्वारिकाधीश को पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य की मिली जिम्मेदारी
02-Feb-2023 7:52 PM
द्वारिकाधीश को पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य की मिली जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 2 फरवरी। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के कंधों पर एक और नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जहां पहले श्री यादव को राज्य के संसदीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी वहीं अब पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य की जिम्मेदारी भी श्री यादव के मजबूत कंधों पर होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित विषय पर अनुशंसा के लिए बने हुए सलाहकार परिषद की ही तरह अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया गया।

जिसका नेतृत्व की बागडोर अध्यक्ष के रूप में स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने हाथों में संभाली है, वहीं अपने इस सलाहकार परिषद की 8 सदस्यों वाली टीम में सदस्य के रूप में खलारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मजबूत कंधों में सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है।

पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव को जिम्मेदारी सौंपे पर जाने के चलते संपूर्ण खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता की लहर है और उन्होंने इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

श्री यादव जी की नियुक्ति पर भूपेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा (शहर), रवि निषाद अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा (ग्रामीण), संतोष पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान, राजू चन्द्राकर, करताल नायक, मन्ता यादव पार्षद, प्रदीप यादव, तूफान दीवान, केवल यादव, बड़ा खान, समीम खान एवं विधानसभा खल्लारी समस्त कार्यकर्ता पदाधिकरियों ने हर्ष व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news