बलौदा बाजार

भाटापारा, 2 फरवरी। भाटापारा नगर के शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के 54 छात्र- छात्राओं ने प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत द्विवेदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय सर्वेक्षण प्रतिवेदन के तहत भौगोलिक भ्रमण संपन्न किया।
इस भ्रमण में सिद्धखोल जलप्रपात की बनावट व शैल संरचना, सोनाखान के वन परिक्षेत्र, बिगड़े वनों के सुधार कार्य, छाता पहाड़ की बनावट एवं उनके वन्य जीवन, कुतुब मीनार से भी 6 फीट अधिक ऊंचे गिरौदपुरी स्थित जैतखंभ (ऊंचाई 243 फीट) की वास्तुकला के साथ-साथ धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ तथा जोंक नदी के संगम स्थल का अध्ययन किया। भूगोल विभाग को इस सफल भौगोलिक भ्रमण के आयोजन हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. विनोद शर्मा मैडम सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां प्रेषित की।