धमतरी

सर्व वर्ग और देश को विकास की ओर अग्रसर करने वाला बजट- प्रेमलता
02-Feb-2023 7:55 PM
सर्व वर्ग और देश को विकास की ओर अग्रसर करने वाला बजट- प्रेमलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 2 फरवरी। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के लिये संसद मे बजट पेश किया। उन्होंने देशवासियों को बधाई दी कि कोविड से उबरने के बाद भारत सबसे तेजी से आगे बढऩे वाली अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हो सका। बजट को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी ने बताया कि देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। देश स्टार्ट अप्स के माध्यम से गुणात्मक रूप से प्रगति कर रहा है।

वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये बजट में सभी वर्गों का पूरा पूरा ख्याल रखा गया है। किसानों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार हेतु 10 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। रेलवे के लिये पहली बार 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 75000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहरी विकास के सालाना दस हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। 35 हजार करोड़ ऊर्जा संचार हेतु बजट में दिया गया।

बजट पर केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट मेें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये बजट में 66 फीसदी की वृद्धि करते हुए 79 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया। 157 नये मेडिकल कॉलेज में से सभी मे नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गई। एकलव्य आवासीय विद्यालयों के लिये 39 हजार नये शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस बजट में घोषणा की गई।

साथ ही महिलाओं के लिये महिला सम्मान बचत योजना शुरू किये जाने की घोषणा की गई जिसमें 2 लाख तक की बचत पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण योजना की अवधि एक साल और बढ़ाई गयी। वहीं टैक्स को लेकर कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए आय कर में छूट की सीमा 3 लाख की गई। साथ ही इस बजट की घोषणा के अनुसार वर्ष 2023-24 में 7 लाख के अंदर तक की संपूर्ण आय पर कोई कर नहीं लगेगा। वहीं कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कटौती को 50 हजार रू. तक और बढ़ाया गया।अनेक प्रकार के आर्थिक सुधार की नई योजनाओं की भी घोषणा की गई। श्रीमती नागवंशी ने बजट को सर्व वर्ग के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बहुत से प्रावधान किए गए।

कौशल विकास योजना, मनरेगा, पी एम विकास, मिलेट अनाज को प्रोत्साहन सहित बहुत सी योजनाएं इस बजट में शामिल की गई। यह बजट सर्व वर्ग के हित और देश को विकास की ओर अग्रसर करने वाला बजट है, जिसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करती हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news