बलौदा बाजार

सिमगा ब्लॉक में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
02-Feb-2023 8:03 PM
सिमगा ब्लॉक में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमगा के तत्वावधान में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बुधवार को सिमगा ब्लॉक के ग्राम झिरिया, नवागांव, होते हुए मुसुवाडीह तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रभारी, सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन,  सतीश अग्रवाल ने शामिल होकर जनता को भूपेश सरकार की योजना से अवगत कराया।

सतीश अग्रवाल ने जनता को बताया कि मोदी सरकार जुमलेबाजों की सरकार है, जबकि भूपेश सरकार ने जो कहा वो किया, उन्होंने आगे कहा कि गांव-गांव में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से राज्य सरकार नई पीढ़ी को रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित कर रहीं हैं, ग्राम मुसुवाडीह में प्राथमिक शाला में रंगमंच के लिए शासन से कार्य के लिए माग के लिए ग्रामवासियों ने मांग किया, सतीश अग्रवाल ने कहा की शासन चाहती है कि सभी गांवों में एवं सभी शाला में विकास बेहतर हो उन्होंने शासन और विभागीय स्तर पर प्रयास कर जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सुनील माहेश्वरी,  अरुण यादव, अभिनव यदु, के के नायक, थानेश्वर साहू, धनसिंह साहू, कुंजराम साहू, हरीश लहरे, ईश्वर सेन, कन्हैया वर्मा, केदार मिश्रा, गोविंद बंजारे, जवाहर साहू, टेकराम टंडन, चंदू साहू, जेठूराम साहू, तिलक ध्रुव, महेंद्र साहू, सुरेन्द्र साहू,  शेषनारायण साहू, दानी  ध्रुव, राजकुमार , गजेन्द्र, बेदराम  ध्रुव, रोशन साहू, तोरण  ध्रुव, थानेश्वर साहू, कोमल टंडन, जवाहर साहू, धन्नू  ध्रुव, केशव  ध्रुव, रामकरण  ध्रुव, धनेश्वर  ध्रुव, प्यारे, मनहरण, जीवन, गोपाल साहू, सालिक टंडन, झुमुक , श्यामलाल, समेलाल साहू,  नंदू यादव, भागबली यादव, अश्वनी साहू, अनुज  ध्रुव, कुलेश्वर साहू, महेंद्र देवांगन, सीता राम साहू, दुर्गा प्रसाद  ध्रुव, कोमल टंडन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news