महासमुन्द
दुर्गा मंदिर का 34वां स्थापना दिवस आज
02-Feb-2023 8:09 PM

पिथौरा, 2 फरवरी। स्थानीय दुर्गा मंदिर चौक में स्थित मां दुर्गा मंदिर का 34 वां स्थापना दिवस 3 फरवरी को धार्मिक में माहौल एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस दौरान सुबह 10 बजे माता रानी का विशेष हवन पूजन होगा। दोपहर माता की आरती एवं संध्या को विशेष महाआरती के पश्चात 56 भोग का प्रसाद तत्पश्चात पूरी सब्जी प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान भजन कीर्तन होगा।
आचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला ने इस धार्मिक उत्सव पर सभी धर्मावलंबियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।