रायगढ़

डॉ. रेणुका शर्मा की किताब मां को समर्पित सोशल प्लेटफार्म पर धूम मचा रही
02-Feb-2023 8:13 PM
डॉ. रेणुका शर्मा की किताब मां को समर्पित सोशल प्लेटफार्म पर धूम मचा रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 फरवरी। रायगढ़ की रहने वाली डॉ. रेणुका शर्मा ने अपने मां के निधन के पहले एक किताब लिखना शुरू किया था और इस किताब को लिखते समय उनकी मां ने अपनी लाड़ली बेटी को काफी प्रोत्साहित करते हुए इस पुस्तक के लिये कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दी थी और आज जब उनकी किताब प्रकाशित हुई है, तो मां का निधन हो चुका है। अपनी मां को समर्पित यह किताब अब सोशल प्लेटफार्म पर धूम मचा रही है और इसे पढऩे के बाद पाठक काफी सराहना भी कर रहे हैं किताब का नाम है Unveiled Life Tales (अनावरण जीवन की दास्तां) है।

किताब लिखने वाली लेखिका डॉ. रेणुका शर्मा बताती है कि ये किताब जो पाठकों को उनके जीवन के रोलरकोस्टर में ले जाएगी। डॉ रेणुका शर्मा एक प्राकृतिक चिकित्सक और योग चिकित्सक भी हैं। स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न वेबसाइटों के लिए सामग्री लेखिका भी है। उनका अपनी खुद की किताब लिखने का सपना था। वह विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भाग लेती थी जिसके परिणामों ने उसके आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया। उनकी इस यात्रा में उनकी माँ सबसे बड़ी सहायक प्रणाली थीं, हालाँकि उन्हें अपने पिता से लेखन कौशल मिला है, लेकिन उनकी मां बबीता शर्मा उनकी पूरी यात्रा में उनके साथ खड़ी रहीं।

इस पुस्तक में लगभग हर जीवन का अनुभव है जिसका व्यक्ति अपने जीवन में सामना करता है। इससे पहले उन्होंने ड्रीम फैंटेसी किताब के लिए लिखा था। बतौर लेखक यह उनकी पहली किताब है। किताब को एमेजॉन, फ्लीपकार्ड और  Bookleafpublishingbooks से खरीद सकते हैं।

पुस्तक की लेखिका जिले के वरिष्ठ पत्रकार व ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता नरेश शर्मा की बेटी है और यह किताब लिखने के बाद उनकी दो किताबे और प्रकाशित होंगी। हाल ही में प्रकाशित nveiled Life Tales  (अनावरण जीवन की दास्तां )की प्रतियां धड़ाधड़ बिक रही है और पुस्तक पढऩे के बाद पाठकों द्वारा इसमें लिखी बातों की सराहना भी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news