रायगढ़

पार्षदों के खिलाफ नपं अध्यक्ष ने की शिकायत
02-Feb-2023 8:14 PM
पार्षदों के खिलाफ नपं अध्यक्ष ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 फरवरी। नगर पंचायत धरमजयगढ़ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवादों में रहता है। इस बार मामला नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिले के अधिकारियों को भेजे गए एक शिकायत पत्र का है, जिसके बाद एक बार फिर अध्यक्ष और पार्षदों में अनबन शुरू हो गई है। 

धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू के द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला शहरी विकास अभिकरण को कुछ दिनों पूर्व एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने बताया है कि पार्षदों द्वारा नगर विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार का सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है, जिससे नगर में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, साथ ही उन पर मानसिक दबाव भी बनाया जाता है, जिससे शासकीय योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। वहीं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण के द्वारा मामले की जांच के लिए धरमजयगढ़ एसडीएम को एक पत्र लिखा गया है, जिसके बाद से नगर की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है और नगर पंचायत धरमजयगढ़ पार्षदों और अध्यक्ष में मनमुटाव का दौर फिर से शुरू हो गया है।

हालांकि इन सभी विषयों को अब नगर पंचायत अध्यक्ष अब सब कुछ सही हो गया है।

 मामले को टाल रही है और पार्षद अब इस मामले को लेकर एकजुट होने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news