बस्तर

18 लाख के जेवर संग बंगाल के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
02-Feb-2023 9:07 PM
18 लाख के जेवर संग बंगाल के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 फरवरी। आज सोने चांदी के आभूषणों के साथ पश्चिम बंगाल के दो आरोपी नगरनार पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों को  ग्राहक की तलाश करते पुलिस टीम ने पकड़ा  आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती 18 लाख रुपए जब्त किया गया।


 पुलिस के अनुसार कि जिले उप पुलिस महानिरीक्षक एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे ओडिशा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित किया गया था।

पतासाजी के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं, जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को  पकडक़र पूछताछ कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपुञी फारेस्ट नाका में घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार यात्री बस को रोककर चेक किया गया, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले।

नाम-पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे। बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम उत्तम दत्ता (50), देवव्रत सान्याल (37) दोनों निवासी 24-परगना पश्चिम बंगाल होना बताया।

आरोपियों के पास रखे अलग-अलग बैग को चेक करने पर आरोपी देवव्रत के कब्जे से 8 किलो चांदी के अलग-अलग् आभूषण  तथा आरोपी उत्तम दत्ता के कब्जे से 6 किलो चांदी के आभूषण तथा 190 ग्राम सोने के आभूषण, इस तरह दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 14 किलो चांदी तथा 190 ग्राम सोना के आभूषण कुल कीमती  18 लाख रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4) जा फौ की कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news