बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी। मंगलवार को अरविन्द कुमार राय, पुलिस महानिरीक्षक (परिचालनिक), सुकमा के मार्गदर्शन में एवं अरुण कुमार, कमांडेंट 131 बटालियन के निर्देशानुसार बुरकापाल जिला- सुकमा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
सीआरपीएफ बी एवं ई / 131 बटालियन के अधिकारियों पंकज कुमार झा, सहायक कमाण्डेंट, हरीश चन्द कैड़ा, सहायक कमाण्डेंट ने बुरकापाल के लगभग 500 ग्रामीणों को उनकी दैनिक आवश्यकता की सामग्रियां (कम्बल, साड़ी, टी-शर्ट इत्यादि) वितरित किया गया । साथ ही उपस्थित ग्रामिणों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया तथा 131 बटालियन के डॉ. सौरव संजय, एसएमओ, एवं सहायक उपनिरीक्षक / फार्मासिस्ट विक्रम लखारा के द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेक किया गया एवं दवाईयां भी वितरित किया गया।
ज्ञात हो कि चिन्तागुफा थाना क्षेत्र का गांव बुरकापाल नक्सलियों का सुरिक्षत ठिकाना माना जाता रहा है, इस इलाके मे चौबीसों घंटे नक्सिलियों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन जब से बुरकापाल में सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है उसके बाद से सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा कई बार ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विशवास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गयी। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबन्ध स्थापित हुआ है। उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया।
साथ ही कमाण्डेन्ट अरुण कुमार 131 बटालियन सीआरपीएफ ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गांव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगो की सहायता एंवम सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगे और विकास कार्यो को करवाने एंव ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हेतु हमेशा आगे आकर भाग लेंगे।