दन्तेवाड़ा

बचेली, 2 फरवरी। मंगलवार और बुधवार को माई किड्ज़ नर्सरी में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चों के खेलकूद में रनिंग रेस, वेजिटेबल पिकिंग रेस, बॉल पिकिंग रेस सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के पालकों के लिए भी विभिन्न खेलकूद का आयोजन रखा गया, जिसमें पालकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सभी ने आयोजन में भाग लेते हुए कुछ घंटे बचपन को जी लेने की बात कही।
विजेताओं को अतिथि के रूप में मौजूद एनएमडीसी अपोलो अस्पताल के चिकित्सक प्रशासक डॉ. एसएम हक, वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा, जिला बैडमिंटन संघ सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, वरिष्ठ पत्रकार फकरे आलम, श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद नाग, राजेश माहुलकर के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी पालकों व अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल की प्राचार्य शेरीन वर्मा व स्कूल स्टाफ को नौनिहालों की बेहतर प्रारंभिक बौद्धिक और शरीरिक विकास के उत्थान में निरंतर योगदान बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी।