रायपुर
आयुर्वेदिक दवाईयों में एलोपैथी केमिकल की मिलावट 20 लाख की दवाइयां जब्त
02-Feb-2023 10:55 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी। राजधानी में गुरुवार को खादय औषधि पदार्थ गुणवत्ता और नियंत्रण विभाग के अफसरों ने शहर में चार जगहों पर छापेमार रेड कार्रवाई की। गीतांजलि नगर, बिरगांव, शंकर नगर समेत कई इलाकों पर ड्रग डिपार्टमेंट ने आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर्स में रेड मारी है।
बताया जा रहा है कि शंकर नगर स्थित गीतांजलि नगर के बजरंग औषधि भंडार पर अमानक दावाईयों के भंण्डारण करने और बेचने के मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। 20 लाख की दवाईयों को जब्त किया गया। जिसे सैंपल के लिए लैब भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक आयुर्वेदिक औषधि युक्त दवाइयों में एलोपैथी केमिकल मिलावट की शिकायत मिलने पर रेड की कार्रवाई की गई। इस दौरान ड्रग डिपार्टमेंट की 4 टीम शहर के कई इलाकों में दबिश देकर छानबीन कर रही है।