रायपुर
सुबह सवेर धूल स्नान...
03-Feb-2023 2:36 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
राजधानी में अमृत मिशन का काम जोरों पर है। शहर के वार्डों, गली महोल्लों में सडक़ों को खोद कर पाईपलाईन बिछाया जा रहा है। जिसपर मिटटी और बजरी डाल दिया जाता है। जहां रोज वाहनों की आवाजाही से सडक़ों पर धुल ही धुल से लोग परेशान हो रहे है। स्कूली बच्चों से लेकर रास्ते पर चलने वाले लोगों को इसका सामना करना पड़ता है। राहगीरों का कहना है कि निगम काम तो कराती है, फिर मिटटी डाल कर छोड़ देती है। सडक़ पर पानी का छिडकाव भी नहीं करती। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।