गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 3 फरवरी। ग्राम नवागांव (बुड़ेनी) में प्राथमिक शाला स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाया गया। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरूषों, रसोईया, सफाईकर्मी, शाला के प्रथम विद्यार्थी का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान बच्चों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा पर मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य, नाटक और शिक्षाप्रद प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिकृषि उपज मंडी कुरुद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, अति विशिष्ट जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू, अध्यक्षता सरपंच नीरा बिहारी साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बसंत साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ध्रुव, धीरज कुमार देवांगन, ब्रह्मनंद साहू, कोमल साहू, चेतन साहू, दिलीप नागरची, शाला विकास समिति के पदाधिकारी कोमल साहू, प्रधान पाठक, उपेन्द्र साहू सहित स्कूल के सभी स्टाफ एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।