दुर्ग

बीएसएनएल में किराए का वाहन लगाने के नाम पर ठगी, बंदी
03-Feb-2023 3:50 PM
बीएसएनएल में किराए का वाहन लगाने के नाम पर ठगी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 फरवरी।
बीएसएनएल में किराए का वाहन लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को नगदी, मोबाइल समेत पुलिस ने भिलाई में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार यमन नायक निवासी देवबलोदा थाना पुरानी भिलाई ने थाना दुर्ग में शिकायत दर्ज कराई कि उसके मालवाहक वाहन टाटा इनांक पर उसका मोबाईल नंबर लिखा हुआ है, वह वाहन को बुकिंग में चलाता है। एक व्यक्ति द्वारा कॉल कर 40 हजार रूपये प्रतिमाह पर वाहन बीएसएनल ऑफिस दुर्ग में किराये में लगाने का आश्वासन देकर एग्रीमेन्ट कराने हेतु कलेक्टर परिसर दुर्ग आने के लिए बोला। उसकी बात मानकर वह कलेक्टोरेट परिसर दुर्ग गया। वहां उक्त व्यक्ति आया और वाहन का कागज, ड्राईविंग लायसेन्स, रजिस्ट्रेशन शुल्क 6 हजार 500 रूपये एवं वाहन का फोटो यमन के मोबाईल मे खींचा और बीएसएनएल के अधिकारी को दिखाना है बोल कर यमन का मोबाईल एवं अन्य कागजात लेकर कलेक्टोरेट परिसर के अन्दर चला गया। काफी देर इंतजार के बाद भी वह व्यक्ति वापस नहीं आया। यमन की शिकायत पर थाना दुर्ग में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गयी। टीम द्वारा यमन से मिले आरोपी के मोबाईल नंबर के आधार पर तकनीकी रूप से पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे किन्तु दूसरे के नाम व पता से मोबाईल नंबर होने से आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। 

टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया और आरोपी के फुटेज की पुष्टि यमन से करवा कर फुटेज के आधार पर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। 
इसी दौरान पता चला कि फुटेज से मिलते जुलते हुलिया का व्यक्ति शंकर नगर छावनी बस्ती में निवास कर रहा है। जिसके आधार पर पतासाजी कर आरोपी मोहम्मद नसीम को पकडक़र पूछताछ की गई। 

प्रारंभिक पूछताछ पर वह पुलिस को गुमराह करता रहा, किन्तु तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर उक्त घटना में यमन नायक को उसकी चार पहिया वाहन को बीएसएनएल में किराये पर लगाने का झांसा देकर 6 हजार 500 रूपये व प्रार्थी का सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन को ठगी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम मे से शेष बची नगदी रकम 600 रूपये एवं मोबाईल कीमती करीबन 1 लाख 15 हजार रूपये का बरामद कर जब्त किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news