धमतरी

खेल से मिलेगा प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर -तपन
03-Feb-2023 3:56 PM
खेल से मिलेगा प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर -तपन

कुरूद, 3 फरवरी। ग्राम राखी में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित हरियाणा की कुल 30टीमों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा की टीम ने प्रथम पुरस्कार 10001रु व विजेता शील्ड हासिल किया। 

आरकेसी कबड्डी दल राखी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने खेल मैदान को प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर प्रदान करने वाला मंच बताते हुए कहा कि खेल हमेशा खिलाड़ी भावना से खेलते रहे, और निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु तत्पर रहें तो निश्चय ही बड़े बड़े मंच , और नाम प्राप्त होंगे। अध्यक्षता कर रही कबड्डी संघ की प्रदेशाध्यक्ष धनेश्वरी निर्मलकर ने कहा की पारपरिक खेल कबड्डी आज प्रो कबड्डी जैसे आयोजनों से विश्व विख्यात हो रहा है। और ऐसे ही प्रतियोंगिताओ से राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मैदान प्राप्त होंगे।
 

आयोजन में प्रथम हरियाणा उपविजेता परसट्टी एवं  तीसरा स्थान ग्राम राखी की आरकेसी कबड्डी दल ने हासिल किया।  इस मौके पर धर्मीन खेलन साहू , निर्मल चंद्राकर , लकेश्वर नेताम, राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू सहित खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news