महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 फरवरी। झलप के नव युवक समिति के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग ने की। झलप टिकरापारा के नव युवक समिति के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता के भ मुख्य अतिथि श्री महिलांग ने कहा कि कबड्डी स्पर्धा में आपसी जुड़ाव के साथ भाईचारा भी बढ़ता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच किशन कोसरिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में बलविंदर सिंह सीटू,सरपंच देवा नायक, भागीरथी मार्कण्डेय, अतुल गुप्ता, कौशल देवांगन,हेमंत साहू, पार्षद बबलू हरपाल, राजेश जैन,जमुना पटेल, ललिता ध्रुव, सम्मी सलूजा, सागर साहू, सदराम ध्रुव, कीर्ति साहू मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महिलांग ने कहा कि आज लोगों के जीवन में कोई भी खेल को खेलना आवश्यक हो गया है। आज लोग किसी न किसी रोग से ग्रसित हो रहे हैं। इससे बचने के लिए शारीरिक परिश्रम करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि कबड्डी जैसे प्रतियोगिता में भाग लेकर शरीर निरोगी रहता है। उन्होंने इस मौके पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष भागवत यादव, उपाध्यक्ष गजेंद्र ध्रुव, गज्जू, सचिव रवि पटेल, कमलेश पटेल, जितेंद्र ध्रुव, देवी सेन उपस्थित थे।