दुर्ग

बिना अनुमति शहर में लगाए बिजली पोल से विज्ञापन बैनर-पोस्टर हटाए
03-Feb-2023 4:26 PM
बिना अनुमति शहर में लगाए बिजली पोल से विज्ञापन बैनर-पोस्टर हटाए

निगम अब वसूलेगी जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 फरवरी।
नगर निगम सीमा अंतर्गत शहर में अवैध रूप से लगे बैनर और पोस्टर को हटाने की कार्रवाई निगम के अमले ने शुरू कर दी है। इस कड़ी में ठगड़ा बांध ओवरब्रिज डिवाइडर ऊपर बिजली पोल से अवैध विज्ञापन बैनर, पोस्टर को निकाले गए। अब नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूलेगा।

निगम लगातार शहर में जहां-जहां लगाए गए बैनर-पोस्टर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विज्ञापन सहित जन्मदिन, शुभकामनाएंए बधाई संदेश का बैनर, पोस्टर को हटाया गया। इसके लिए निगम के अमले द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने सुबह से बैनरए पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ हटाने की कार्रवाई की गई। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि विद्युत पोल, स्ट्रीट पोल में बैनर-पोस्टर बेतरतीब तरीके से लगाए जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल इस अधिसूचना का कड़ाई से पालन कराया जाए और बैनर पोस्टर लगे देखते ही तत्काल निकालने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि निरन्तर इसी तरह की कार्रवाई चलते रहेगी। अतिक्रमण प्रभारी अधिकारी शिव शर्मा ने बताया कि कल सुबह पुलगांव ओवरब्रिज, रायपुर नाका ओवरब्रिज से अवैध पोस्टर निकलने की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news