रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी सचिव सुश्री शैलजा शुक्रवार को यहां पहुंची। उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रदेश की विधानसभा, और लोकसभा की आरक्षित सीटों को जीतने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक के राजू, और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे भी थेे।
कांग्रेस विधानसभा, और लोकसभा की हारी हुई आरक्षित सीटों को जीतने के लिए व्यूह रचना तैयार कर रही है। एआईसीसी के निर्देश पर पार्टी की बैठक चल रही है। राजीव भवन में चल रही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने विचार रखे।
बैठक में अजा, जजा, और पिछड़ा व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। सभी प्रमुख नेताओं से इस पर राय ली जाएगी, और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में तो प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन लोकसभा में बस्तर को छोडक़र कोई भी आरक्षित सीट कांग्रेस नहीं जीत पाई।