दुर्ग

अभनपुर, 3 फरवरी। राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हित में पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया है जिसमें सोनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण सोनी को पिछड़ा वर्ग का सदस्य मनोनीत किया है। इस परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है। श्री सोनी के नियुक्ति से पिछड़ा वर्ग समाज में हर्ष व्याप्त है। श्रवण सोनी ने अपनी नियुक्ति पर कहा है समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और समाज की हर दिशा में काम करेंगे । नियुक्ति का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नारायण सोनी , अमरतृप्त सोनी (तोरला ), प्रकाश सोनी (मेघा धमतरी) , नीलांबर सोनी ( सराईपाली) , कामता सोनी , अजय कुमार सोनी ( दुर्ग) , कमल नारायण सोनी (अभनपुर), खिरोद सोनी ( सराईपाली) , चंद्रकुमार सोनी (सकती) ,सहित सोनी समाज के सैकड़ों लोगो ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है । श्रवण सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरी प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है ।