रायगढ़

विजुअल पुलिसिंग के साथ अपराधों पर नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर करें कार्रवाई-एसपी
03-Feb-2023 6:20 PM
विजुअल पुलिसिंग के साथ अपराधों पर नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर करें कार्रवाई-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 फरवरी। मंगलवार को जिले का चार्ज लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा बुधवार की सुबह 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थानाध्चैकी प्रभारियों तथा इकाई के समस्त शाखा प्रमुखों के साथ बैठक लिया गया। बैठक में एसएसपी सदानंद कुमार ने अपने कार्य करने के विजन को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर थाना, चैकी प्रभारियों से कहा गया कि सभी एक्टिव मोड पर आ जावें। उन्होंने विजिबल पुलिसिंग के माध्यम से अपराधों पर नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश थाना, चैकी प्रभारियों को दिया गया है।

अपराध समीक्षा बैठक के प्रारंभ में उपस्थित जिले के अधिकारी, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायगढ़ अनुभाग के थाना की पेंडेंसी से समीक्षा बैठक की शुरूआत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिसिंग बढिय़ा होनी चाहिये कहते हुए थाना क्षेत्र में निरंतर पेट्रालिंग के साथ थाना, चैकी प्रभारियों को प्रतिदिन शाम 4 से रात्रि 8 बजे पेट्रोलिंग पर स्वयं रहने के निर्देश दिये तथा सुबह थाने की पेट्रोलिंग के अलावा डायल 112 के वाहन को स्कूल तथा पार्कों के नजदीक पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सोशल पुलिसिंग के तहत हमर सियान, हमर बेटी-हमर, हमर मान, साइबर चेतना, पुलिस जन चैपाल, चलित थाने जैसे कार्यक्रमों को जारी रखने कहा गया। उन्होंने सभी थाना, चैकियों में अनिवार्य रूप से आगंतुक रजिस्टर बनाकर प्रत्येक आने, जाने वाले व्यक्तियों के नाम, संपर्क नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर में नोट कराने कहा गया। 

प्राप्त शिकायतों का निराकरण 7 दिन के भीतर, शिकायतकर्ता के पास जाकर कथन, बयान लेकर करने को उचित जांच कार्यवाही बताया गया जिसका पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना चैकी प्रभारियों को 10 दिनों अवसर देते हुए पेंडेंसी कम करने और माइनर और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिकाधिक करने का लक्ष्य देकर आगामी दिनों में विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक लेने अधिकारियों को बताया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news