जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 3 फरवरी। लंच ब्रेक के बाद देर से पहुंचने पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य ने 2 छात्रों की पिटाई कर दी। अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना बलौदा के आत्मानंद स्कूल की है। दोपहर भोजन के लिए 2.30 बजे छुट्टी हुई। कक्षा नौवीं के छात्र प्रथम देवांगन और वैभव देवांगन को वापस कक्षा में पहुंचने में देर हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने दोनों छात्रों के साथ मारपीट कर दी। छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी। अभिभावकों ने इसकी शिकायत थाने में की जिसके बाद प्राचार्य शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
महाशिवरात्रि पर निकलेगी भोलेबाबा की बारात
रायगढ़, 3 फरवरी। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में शहर में भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी।
इस वर्ष धूमधाम के साथ 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात का आयोजन किया जाएगा।
प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होनें वाली यह शिव बारात ढोल नगाड़े के साथ शहर के स्थानीय गौरी शंकर मंदिर से बारात निकाली जाएगी जो कि शहर के समस्त चौक-चौराहों से होते हुए पुन: गौरी शंकर मंदिर ने यात्रा का समापन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम का आयोजन गोरी कला युवा समिति के द्वारा किया जाता है जिस में मुख्य रूप से यह यात्रा का नेतृत्व जिम्मी अग्रवाल के द्वारा किया जाता है।
भव्य झांकी बाजे गाजे के साथ निकाली जाएगी बरात
शिव बारात रायगढ़ में पूर्व वर्ष भव्य रुप से संपन्न हुई थी इस वर्ष भी यात्रा को भव्यता देने के लिए कर्मा डीजे धुमाल ढोल गाड़ा बाजा एवं इत्यादि बाजे गाजे के साथ यात्रा निकाली जाएगी।