रायगढ़

प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार, कथित प्रेमी अब भी फरार
03-Feb-2023 6:59 PM
प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार, कथित प्रेमी अब भी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 फरवरी। प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार  31 जनवरी को मृतक के छोटे भाई विजय धनवार ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मृतक चैतन राठिया इसका बड़ा भाई है, दोनों का मकान अलग अलग जगह में है। 30 जनवरी की  रात्रि करीब 11 बजे पड़ोस की महिला घर आकर बताया कि बडे भाई चैतन को भागीरथी राठिया एवं समारी धनवार मारपीट किए है। तब चैतन के घर जाकर देखा तो चैतन आंगन में बेहोश पड़ा था जिसके कपाल एवं सिर पीछे किसी धारदार ठोस वस्तु से मारने का चोट का निशान था और सिर से खून बह रहा था। घर में चैतन की पत्नी समारी धनवार और बच्चे भी नहीं थे। तब डॉयल 112 वाहन को कॉल कर बुलाये और चैतन को लैलूंगा अस्पताल ईलाज के लिए भर्ती किए, सुबह करीब 09 बजे मौत हो गया है। रिपोर्टकर्ता बताया कि बीते रात चैतन राठिया के साथ उसकी पत्नी समारी धनवार और भागीरथी राठिया मारपीट कर रहे थे जिसे गांव का शिव राठिया देखा है।

चैतन राठिया को भागीरथी राठिया और समारी धनवार मिलकर चैतन धनवार के सिर के पीछे एवं कपाल में धारदार ठोस वस्तु से मारकर चोट पहुंचाकर हत्या करने की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 302,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। कल आरोपियों के तमनार थानाक्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया किन्तु आरोपियों का पता नहीं चला। थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा ग्राम बनेकेला में आरोपियों के आने पर सूचना देने मुखबिर को तैनात किया गया था।

आरोपिया समारी धनवार के गांव में वापस आने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी के हमराह स्टाफ द्वारा दबिश देकर आरोपिया समारी धनवार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बनेकेला थाना लैलूंगा को  हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसने आरोपी भागीरथी के साथ मैत्री संबंध होना और दोनों मिलकर चैतन राठिया की हाथ-मुक्का एवं धारदार वस्तु से मारकर हत्या करना बताया। आरोपिया को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपिया की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक जयशरण चन्द्रा, परमेश्वर पैंकरा, आरक्षक हेलारियुस तिर्की तथा डॉयल 112 स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news