सरगुजा

भजन सत्संग के माध्यम से सभी को खाटू धाम का रास्ता बताना है उद्देश्य-महंत मोहनदास
03-Feb-2023 7:34 PM
भजन सत्संग के माध्यम से सभी को खाटू धाम का रास्ता बताना है उद्देश्य-महंत मोहनदास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 फरवरी। नगर के होटल ग्रैंड बसंत में श्री श्याम लाडला परिवार द्वारा द्वितीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के आयोजन में पहुंचे राजस्थान के खाटू धाम स्थित बाबा श्याम मंदिर के डीजे मंदिर पुजारी ने होटल ग्रैंड बसंत में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे श्री श्याम के गुणगान की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। भजन सत्संग के माध्यम से सभी को खाटू धाम का रास्ता बताना ही उद्देश्य है। 

उन्होंने बताया कि कोई भी भक्त खाटू धाम पहुंचता है तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। 974 वर्ष पूर्व यहां प्रतिमा निकली थी तब से हमारा परिवार पूजा करता रहा है। श्री श्याम बाबा कृष्ण के अवतार हैं और वे सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं खाटू धाम के पूरे विश्व भर में भक्त हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी 30-40 मंदिर बन चुके हैं।

नगर के होटल ग्रैंड बसंत में 3 फरवरी शुक्रवार को श्री श्याम लाडला परिवार द्वारा दवितीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष सानिध्य हेतु राजस्थान के खाटू धाम स्थित बाबा श्याम मंदिर के डीजे मंदिर पुजारी महंत मोहन दास महाराज व श्री श्याम सिंह चौहान महाराज अंबिकापुर पहुंचे

देश की प्रसिद्ध भजन प्रवाह अंजलि द्विवेदी व अमन अग्रवाल लैलूंगा से आकर बाबा श्याम जी को भजनों से  रिझाया। साथ ही पप्पू महाराज  (सूरजपुर ) का भी विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान महावीर सिंह, राहुल गर्ग, कैलाश अग्रवाल,  मुकेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,  राजेंद्र अग्रवाल, गौरव केडिय़ा, मनीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news