बस्तर

पारिवारिक कलह, महिला ने नदी में लगाई छलांग
03-Feb-2023 8:33 PM
पारिवारिक कलह, महिला ने नदी में लगाई छलांग

3 युवकों ने बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुडक़ानार पुल से एक महिला के द्वारा कूदने की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही परपा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां 3 युवकों की मदद से महिला को सुरक्षित निकाला गया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि गुरुवार की शाम को सूरज नागे, चंदन ठाकुर , तुषार नागे ने पुल के नीचे नदी से किसी महिला की रोने की आवाज सुनाई देने पर कोतवाली पुलिस से संपर्क किये, जिसके बाद पुलिस टीम को रवाना किया गया।

नदी से महिला को बाहर निकालने पर बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से गुरुवार की शाम को पुल से कूदने की बात सामने आई।

जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू, थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा सायबर सेल प्रभारी लालजी सिन्हा के साथ पुलिस टीम कुडक़नार पुल पहुँच कर नदी में कूदी महिला को बाहर निकला गया। थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा महिला को बाहर निकालने में सहयोग करने तीनों युवकों को बोला गया, जिसके बाद तीनों लडक़े नदी में छलांग लगाकर उस युवती की जान बचाई। तीनों बहादुर लडक़ों को पुलिस विभाग द्वारा धन्यवाद दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news