बस्तर

नारायणपुर में निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर आज
03-Feb-2023 8:34 PM
नारायणपुर में निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर आज

जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ. वी. के. भोयर के एवं नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत गिरी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय नारायणपुर में 4 फरवरी को निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नागरिकों मे जागरूकता के लिए नगर में माईकिंग वाहन को डॉ वी.के. भोयर सर डॉक्टर डी.के. कश्यप एवं डॉ मनोज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला चिकित्सालय नारायणपुर में 4 फरवरी को निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श हेतु शिविर समय प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक का आयोजन किया किया जाएगा। इस शिविर में कुछ लक्षणों को ध्यान में रखते हुए मरीज जिला चिकित्सालय में आकर जांच करवा सकते हैं। इसके प्रारंभिक लक्षणों में लंबे समय के मुंह के छाले, सफेद लाल चकत्ते या घाव। निगलने में परेशानी, आवाज का भारीपन बदलाव या परिवर्तन शामिल है। इसके अलावा खांसी के दौरान खून आना, गले में गांठ व सूजन, असहनीय पेट दर्द, सामान्य से अधिक माहवारी, अचानक चमड़ी के रंग में बदलाव, शरीर के किसी भी अंग में असामान्य बदलाव, स्तनों का असामान्य आकार, गांठ सूजन या कड़ापन, योनि से असामान्य स्त्राव, घाव, दर्द, बदबू, असामान्य रूप से वजन का घटना, बुखार, कमजोरी इत्यादि लक्षण हो सकते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news