बस्तर

आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
03-Feb-2023 8:38 PM
आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जगदलपुर, 3 फरवरी। कलेक्टर अजीत वसन्त के निर्देशानुसार आयुष विभाग जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार नाग के मार्गदर्शन पर शासकीय आयुष योगा वेलनेस सेंटर धौड़ाई द्वारा पांच ग्रामों में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता में योग का प्रचार प्रसार एवं स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। 

योग सहायक  लेबोसिंह समरथ द्वारा बीते दिनों तारागांव, बडग़ांव, आतरगांव में सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से योग अभ्यास प्राणायाम करवाया गया। इसके साथ ही जिले में संचालित समस्त संस्थाओं के द्वारा हाट बाजारों में नि:शुल्क आयुष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है एवं प्रत्येक स्कूलो मे जाकर स्कूली बच्चों का शालेय स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ आयुर्वेद के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है और प्रत्येक गुरूवार को जिले में संचालित आयुश संस्थाओं के द्वारा सियान जतन कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें वृद्ध मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औशधियां उपलब्ध करवाई जाती है। 

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र नाग ने बताया कि जिले में विगत 19 जनवरी से योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें अबुझमाड़ क्षेत्र के  प्रत्येक वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक रूचि दिखाई एवं योग के महत्व को समझ रहे हैं। इसके पश्चात् ग्राम सुलेंगा और कन्हारगांव में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news