दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक अप्पा राव को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
03-Feb-2023 9:09 PM
एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक अप्पा राव को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 फरवरी।
एनएमडीसी बचेली परियोजना के निक्षेप क्रं. 10,11 अ के क्रशिंग प्लांट के विभागाध्यक्ष एल. अप्पाराव को विदाई दी गई। बुधवार को मंगल भवन में आयेाजित विदाई कार्यक्रम में अप्पा राव को श्रीफल, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आरईसी कालिकट से इंजीनियरिंग करने के बाद दिसंबर 1983 में एनएमडीसी में सेवा शुरू किए। विभिन्न स्थानों में कार्य करते हुए अंतिम समय में क्रशिंग प्लांट 10,11 अ में अपनी सेवाएं दी। उपमहाप्रबंधक (मेकेनिकल) व क्रशिंग प्लांट 10,11 अ के विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए। महाप्रबंधक प्लांट जी. गोढ़ाई द्वारा शॉल ओढ़ाते स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना की।

 अप्पा राव सभी कर्मचारियो व मजदूरो के साथ अच्छी तालमेल रखकर साथ में चलने का प्रयास करते थे। उन्हे सदा उनके कार्य व व्यवहार के लिए याद किया जायेगा। उनके मिलनसार, व्यवहार कुशल व सादगी के लिए सदैव पहचाना जायेगा। क्रसिंग प्लांट के सभी कर्मचारियो द्वारा एल. अप्पा राव व उनकी पत्नी श्रीमती एल. ज्योति अप्पा राव के लिए स्वस्थ्य व सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमंत रजक, दुर्गाचलम, बलराम कश्यप, सुरेश सहारे, राजेन्द्र सोनी, जिजील, जी. गोढ़ाई, शिवशंकर, सुभाषचंद्र बोस, सजीश, अनुप मंडल, एससी दास, रवीनाथ, शेख मिनाजुउद्दीन, कृष्णा मंडावी, अशोक कुमार, अनंत राव, सुनील पांडे एवं सभी कर्मचायिरो व उनके परिवार का अहम योगदान रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news