धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 फरवरी। धमतरी जिले में फिर एक दंतैल हाथी गरियाबंद से पहुंचा है। यह हाथी अभी मोहंदी सहायक परिक्षेत्र के पेंड्रा के जंगल में विचरण कर रहा है। इसे देखते हुए वन विभाग ने आसपास के 7 गांवों को अलर्ट कर दिया है। जंगल में बेवजह किसी को भी घुसने से मना किया गया है। जिले में 3 साल में 12 लोगों की मौत हुई है।
जिले में पिछले 5 साल से हाथियों की दहशत है। पहले चंदा दल और सिकासेर दल की दहशत थी। अब ये दोनों दलों के लौटने के बाद फिर से एक दंतैल हाथी आ पहुंचा है।
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक दंतैल हाथी वर्तमान में वन कक्ष क्रमांक 52 में घूम रहा है। उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र के सहायक परिक्षेत्र मोहंदी के गांव पेंड्रा जंगल में विचरण कर रहा है, जिसके चलते आसपास गांव के लोगों में हडक़ंप मच गया है।
विभाग ने पेंड्रा के साथ ही सोनपैरी, बनियातोरा, बेलोरो, कुसुमखुटा और मूल गांव के लोगों को सतर्क कर दिया है। रेंजर ने किसी भी व्यक्ति को जंगल में जाने से मना कर दिया है।