धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 फरवरी। जनपद पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार बैठक लेकर समीक्षा हो रही। बैठक में 12 में से 4 असंतुष्ट सदस्य नहीं आए। ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा कि क्या कांग्रेस अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएगी। उधर, कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पर 10 फरवरी को बैठक बुलाई है।
जनपद पंचायत में इन दिनों अध्यक्ष गूंजा साहू और उपाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू के खिलाफ 25 में से 19 सदस्य लामबद्ध हो गए है। अविश्वास जताते हुए सम्मेलन बुलाने की मांग की है, जिस पर कलेक्टर ने 10 फरवरी को सम्मेलन की तिथि तय कर दी है। 25 सदस्यों वाले जनपद पंचायत में कांग्रेस के 12 और भाजपा के 13 सदस्य चुनकर आए हैं।
2 घंटे तक चली राजीव भवन में बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को राजीव भवन में अपने सभी 12 सदस्यों की बैठक बुलाई थी। इसमें जनपद अध्यक्ष गूंजा साहू, सदस्य मनीषा साहू, बृजेश जगताप, सरिता यादव, रौशनी पवार, सुरेश मरकाम, अनुपमा साहू शामिल हुई। जबकि विजय गायकवाड़, माधुरी पटेल, जानकी ध्रुव, वर्षा साहू और गीता बाई अनुपस्थित रही। कांग्रेस नेताओं ने अन्य सदस्यों को भी बुलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
संगठन के नेताओं ने उन्हें चुनावी वर्ष होने का हवाला देते हुए सारे गिला-शिकवा को भुलाकर उन्हें मनाने की कोशिश की। करीब 2 घंटे तक संगठन के नेताओं ने सदस्यों को समझाइश की कोशिश की। बैठक के बाद कमरे से बाहर निकल कर सदस्यों ने कहा कि पार्टी के नेता जैसा कहेंगे, उन्हें मान्य होगा।