धमतरी

बालक चौक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का काम इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य
04-Feb-2023 2:28 PM
बालक चौक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का काम इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 फरवरी।
नगर निगम आयुक्त के साथ अन्य अफसरों ने शुक्रवार को सीवरेज प्लांट और बालक चौक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण काम का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देश दिया। बालक चौक शॉपिंग कॉम्पलेक्स का काम फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक पूरा करने ठेकेदार को चेताया है।

निगम के मुताबिक 30.31 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सीवरेज प्लांट में स्लज टैंक और एप्रोच रोड निर्माण का काम पूरा हो गया है। क्लोरिन कान्टेक्ट टैंक 100 फीसदी, सीक्वेसियल बेड रिएक्टर टैंक 100 फीसदी, बाउंड्रीवॉल 75 फीसदी, एडमिन बिल्डिंग 55 फीसदी और नाले का काम 35 फीसदी हो गया, जबकि बालक चौक में 3 करोड़ से बन रही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 69 दुकानें फरवरी के अंतिम तक कार्य पूर्ण होगा। अब तक 34 दुकानों का निर्माण काम भू-तल और प्रथम तल पूरा हो गया है। दूसरे और तीसरे मंजिल के निर्माण में फिनिशिंग काम बाकी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news