दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 फरवरी। खनिज महकमा की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर जांच की। इस दौरान अवैध रूप से खनिज परिवहन कर रहे 6 हाईवा पकड़े गए। इन सभी को खनिज सहित जब्त कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनिज परिवहन कर रहे वाहनों पर डेढ़ लाख रुपए से भी अधिक का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी के मार्ग दर्शन में खनिज निरीक्षक भरत बंजारे के नेतृत्व में एवं टीम शामिल सहयोगी टीएस उमरे एवं खनिज विभाग के सतीश देवांगन व अन्य वे अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की जांच के दौरान पाटन क्षेत्र के जामगाव आर, किसान चौक पर एक हाईवा एवं एक अन्य हाईवा में गिट्टी का बिना रॉयल्टी पर्ची का परिवहन करते पाया गया इन दोनों हाईवा पर कार्रवाई करते हुवे जामगांव आर थाने में खड़ी कराई गई है।
इसी तरह से दुर्ग क्षेत्र के ग्राम मंचादुर के पास दो हाईवा में बिना रॉयल्टी के गिट्टी का परिवहन करना पाया गया इन्हें मंचादूर चौकी में खड़ी कराई गई है। इसके अलावा नेवई ओर उतई क्षेत्र में भी दो हाईवा अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ाए इन्हें नेवई व उतई थाने के सुपुदर्गी में दिया गया है।
खनिज निरीक्षक भरत बंजारे का कहना है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खनिज विभाग की टीम की लगातार कार्रवार्ई कर रही है। पकड़े गए वाहनों में से 2 में रेत एवं 4 में अवैध रूप से चूना पत्थर का परिवहन किया जा रहा था। इन वाहनों में किया जा रहा था।