दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरौदा कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03 एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार से प्रारंभ कर अगले तीन दिवस तक ये शिविर आयोजित रहेंगे। शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना के तत्वावधान में संचालित आयुष्मान कार्ड पंजीयन योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को चिकित्सा सुरक्षा का कवच प्रदान करना है। सभी कर्मचारीयों हेतु पंजीयन की व्यवस्था निगम कार्यालय में ही की गई है।
निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने स्वास्थ्य अधिकारी को निकाय में शिविर हेतु समस्त प्रबंध करने निर्देशित किया, साथ ही स्वयं उपस्थित होकर शिविर प्रारंभ कराया।
यह शिविर निगम में कार्यरत सभी प्लेसमेंट एवं नियमित कर्मचारियों हेतु लगाया गया है। स्व सहायता समूह की सभी महिला सदस्य, सभी स्वच्छता मित्र-स्वच्छता दीदी इन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। निगम जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई।