रायगढ़

महिला कृषि विस्तार अधिकारी से दुव्र्यवहार
04-Feb-2023 3:23 PM
महिला कृषि विस्तार अधिकारी से दुव्र्यवहार

फेडरेशन ने कार्रवाई की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 फरवरी।
घरघोड़ा में पदस्थ महिला कर्मचारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ मोर भन्ज मरावी द्वारा किए गए दुव्र्यवहार की शिकायत लेकर जिला फेडरेशन रायगढ़ ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव ने बताया कि,कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी घरघोड़ा में पदस्थ सीमा खान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जो कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि कक्ष की प्रभारी हैं  के साथ 2 फरवरी को लगभग दोपहर 12 बजे कृषक मोर भंज मरावी द्वारा कार्यालय में आकर अभद्र व अपमानजनक व्यवहार किया गया।

शासकीय कार्य कर रही सीमा खान को धमकाते हुए कृषक मोर भंज मरावी ने कहा कि, तुम मेरा काम नहीं कर रही हो, कई दिन से आ रहा हूं, ऐसा कहते हुए उसके द्वारा टेबल में मुक्का मारा गया और कुर्सी को लात मारकर गिरा दिया गया। उक्त किसान शासकीय कार्य कर रही महिला कर्मचारी के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने लगा, दारू पीकर शासकीय कार्य में व्यवधान करने लगा,जिसे सहकर्मी संतोष पैकरा द्वारा समझा-बुझाकर उसे बाहर किया गया। जाते-जाते भी वह अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रहा था, इससे सीमा खान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को गहरा आघात लगा और वह मानसिक प्रताडऩा की शिकार हो गई। सीमा खान द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना भी दी गई।

उपसंचालक कृषि के बाहर रहने के कारण 3 फरवरी  को इसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी एवं  उप संचालक कृषि से भी की गई है। महिला ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ हुए दुव्र्यवहार की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ ने कड़ी निंदा की है तथा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए डीएसपी रायगढ़ वेनेडिक्स मिंज से दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शेख कलीमुल्लाह जिला संयोजक ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का काम ऑनलाइन होता है। कभी सर्वर की समस्या, कभी बैंक में खाता अपलोड नहीं होना, और किसान का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होना, किसान का मोबाइल का गुम हो जाना ऐसे कई समस्या है जिसे प्रधानमंत्री सम्मान निधि कक्ष प्रभारी का कोई नाता नहीं है, लेकिन इसका खामियाजा कक्ष प्रभारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को भुगतना पड़ता है, और गाली गलौज की स्थिति निर्मित हो रही है।

ज्ञापन सौंपते समय फेडरेशन रायगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि शराब पीकर दुव्र्यवहार करने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि,जिले के कर्मचारी स्वयं को असुरक्षित ना समझे एवं निर्बाध रूप से अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर सकें। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपते समय पीडि़त महिला कर्मचारी सीमा खान, जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव, प्रवक्ता आशीष रंगारी,सहसंयोजक रवि गुप्ता तथा वेद प्रकाश अजगले, सुशील चैरसिया व दीपक पटेल ने उपस्थिति दर्ज कराई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news