दुर्ग

जर्जर मानस भवन का जायजा लेने पहुंचे विधायक व महापौर
04-Feb-2023 3:24 PM
जर्जर मानस भवन का जायजा लेने पहुंचे विधायक व महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 फरवरी।
रविशंकर स्टेडियम परिसर स्थित मानस भवन की जर्जर हालत का  विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल, युंका नेता संदीप वोरा ने अक्लोकन किया। 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं गुलाब चौहान ने बताया कि भूतपूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत डॉ. शंकर दयाल शर्मा एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मोतीलाल वोरा के हाथों उद्घाटित मानस भवन की जर्जर हालत को देखते हुए छत्तीसगढ़ मंच ने इसके नए सिरे से निर्माण कराने या पूर्व संधारण की मांग करीब तीन वर्षों से उठाते आ रहे हैं। 

इसी सिलसिले में पुन: विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से मानस भवन को नए सिरे से निर्माण कराने की बात कही जिस पर विधायक अरुण वोरा ने सहमति जताते हुए  शासन स्तर एवं जिला प्रशासन से चर्चा कर जल्द इसके निर्माण संबंधी प्रकिया हेतु उचित पहल करने की बात कही तथा मानस भवन का जायजा लिया। महापौर ने भी मानस भवन के पुनरनिर्माण पर अपनी सहमति जताई। अवलोकन में विमल तिवारी, कुणाल तिवारी, दिनेश जैन, तुलसी सोनी भी उपस्थित थे।  

मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक एवं जिला मुख्यालयों में राज्य शासन द्वारा लाखों रुपए की लागत से कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि जिला मुख्यालय का सबसे उपयोगिता वाले इस बहुद्देशीय सभागार भवन की दुदर्शा किसी से छिपी नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news