धमतरी
नेत्र उपचार के लिए रायगढ़ का दृष्टि रथ चर्रा में
04-Feb-2023 3:58 PM

कुरुद, 4 फरवरी। सिविल अस्पताल कुरुद में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज से नेत्र रोग विभाग का दृष्टि रथ का आगमन हुआ जिसे खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न व विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. क्षितिज साहू ने हरी झंडी दिखाकर आदर्श ग्राम चर्रा के लिए रवाना किया गया।
एचओडी डॉ. के सामंता ने ग्राम पंचायत चर्रा व हायर सेकण्डरी स्कूल में नेत्र रोग से सम्बंधित बीमारियों के उपचार व बचाव के बारे में स्कूली छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से नेत्रदान के लिए जन जागरुकता लाने पहल की।
इस अवसर पर कुरूद विकासखण्ड के समस्त नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारीगण व हाई सेकंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र दादर, शिक्षक गण सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।।