रायपुर

छत्तीसगढ़ के 16 बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत किए अपने शोध प्रोजेक्ट
04-Feb-2023 4:44 PM
छत्तीसगढ़ के 16 बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत किए अपने शोध प्रोजेक्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी।
  छत्तीसगढ़ के 16 बाल वैज्ञानिकों ने अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत शोधकार्य को विशेषज्ञों से खूब सराहना मिली। इसमें देश भर के  लगभग 1200 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले ने 16  में से 12 लड़कियों के चयन पर खुशी जाहिर करते कहा की यह चयन इस बात को दर्शाता है की लड़कियां विज्ञान और शोधकार्य में भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहीं है। इससे समाज में भी एक सार्थक सन्देश जायगा।

छत्तीसगढ़ से  प्रियांश भादुड़ी, नंदिता केवट, रूपशिखा साहू, दिशा साहू, प्रियांशु पटेल,  राधिका कंवर, भूमिका जोशी, करम सैमुअल, महेश्वर साहू, जाह्नवी ठाकुर, किरण कंवर, खुशी झा, मनोहर बघेल, प्रार्थना केवट, अन्विका गुप्ता एवं अनन्या सिंह ने भाग लेकर शोध परियोजना प्रस्तुत किया। समापन सत्र में बाल वैज्ञानिकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

वैज्ञानिक डॉ जे.के. राय एवं चार शिक्षकों अनिल तिवारी,  जगदीश्वर राव, श्रीमती मीना जॉनसन और श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ने भाग लेकर बाल वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन किया।
इसके अलावा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस से चयनित दो बाल वैज्ञानिक अनमोल मालवीय और कुमारी हर्षिता राठिया ने नागपुर, महाराष्ट्र में 3 से 7 जनवरी को आयोजित 108 वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में अपना शोध परियोजना प्रस्तुत किया। इसके साथ हीं इण्यिन र्साइंस कांग्रेस में प्राईड ऑफ इंडिया-मेगा साईंस एस्पों में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिकों डॉ. जे.के. राय और डॉ. बीना शर्मा एवं दो परियोजना स्टाफ द्वारा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की विभिन्न गतिविधियों का प्रादर्श के माध्यम से प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news