धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी। शास. कन्या उ.मा.वि. नगरी के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव शामिल हुई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिंदगी में अगर आगे बढऩा है तो कभी दूसरों पर निर्भर मत रहना, क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो खड़े होते हैं अपने पैरों पर। कभी उनकी बातों पर ध्यान मत देना जो पीठ पीछे बाते करते हंै, क्योंकि इसका मतलब यह है कि आप अभी भी उससे दो कदम आगे हैं। मनुष्य की जिंदगी में सुख और दुख लगा रहता है। लेकिन दुख के समय में कई लोग बुरी तरह से टुट जाते है और आगे बढऩे की उम्मीद छोड़ देते है। ऐसे समय में उन लोगों को कई बार प्रेरणा की जरूरत होती है वहीं छात्रों के जीवन में भी पढ़ाई का और अच्छे अंक लाने का काफी टेंशन रहता है। कई बार पढ़ाई करने के बाद भी अच्छे अंक नहीं आते या फिर उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है जिसकी वजह से वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विमला मरकाम, शाला प्रतिनिधि नंदनी कंचन, विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोनू चौहान, एन.एस.यू.आई विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन, प्रमोद कुंजाम, एवं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कमल नारायण नाग, अनीता सोम, महेश मरकाम, वरूण किरण, किरण साहू, धर्मेन्द्र साहू एवं स्टाफ उपस्थित थे।