धमतरी

महामाया मंदिर में मड़ई मेला कल
04-Feb-2023 4:50 PM
महामाया मंदिर में मड़ई मेला कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी। 
सर्वधर्म तीर्थ स्थल, मोक्षदायिनी,पतित पावनी पापमोचनी चित्रोतपल्ला गंगा, महानदी का उद्गम स्थल एवं महानंद बाबा की तपोस्थली मां महामायाँ मंदिर ट्रस्ट समिति फरसियाँ (16 पाली) के प्रांगण माघी पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार 4 फरवरी को सभी श्रद्धालु,आम नागरिकों के मनोरंजन हेतु रात्रिकालीन कार्यक्रम में समय 9 बजे से छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग एवं समिति की ओर अंतरराष्ट्रीय कलाकार पूनम विराट तिवारी कृत छत्तीसगढ़ी लोककला मंच रंग छत्तीसा ममता नगर राजनांदगांव की शानदार प्रस्तुति होगी। 

समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव, महासचिव नीरज सोन, उपाध्यक्ष सोमनाथ सोम,गजानंद कश्यप,कोषाध्यक्ष हरचंद साहू, सचिव राधेश्याम साहू अरुण प्रजापति ने बताया कि पंडित नीलकमल शर्मा एवं मंदिर पुजारी कन्हाई राम ध्रुव की अगुवाई में सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी श्रद्धालुओं द्वारा स्वस्थ जीवन एवं मनोकामना पूर्ण करने हेतु पवित्र कुंड में स्नान करने के पश्चात पूजा अर्चना किया जाएगा। 

गजानंद सोन ने बताया कि रविवार 5 फरवरी को मड़ई मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें 16 पाली ग्राम के समस्त देवी देवता मां महामायाँ मंदिर का भ्रमण/परिक्रमा करते हुए समस्तजनों की सुख समृद्धि की कामना एवं आशीर्वाद प्रदान करेंगे। अत: समस्त श्रद्धालु जनों से निवेदन है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित की समिति द्वारा अपील किया गया है। 

कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए ग्राम बोडऱा भोथली, भैंसासांकरा, पथराजोरकी, खुदुरपानी,  मटियबहारा, गोरेगांव, अमाली, संम्बलपुर, सामतरा टेंगना एवं आसपास के ग्राम के महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित होगे। समस्त युवा साथियों से शांति व्यवस्था बनाने हेतु उपस्थिति की अपील किया गया है।


अन्य पोस्ट